Love hindi shayari| Latest Love Shayari| Best Love shayari in Hindi
Love Hindi Shayari| मोहोब्बत हिंदी शायरी
Read the best Hindi Sahayari only on shayari pta.com website
This Hindi will get all types of shayari like Hindi Love Shayari Hindi Romantic Shayari Hindi Dard Shayari Hindi Dosti Shayari Hindi Hindi Good Morning shayari Hindi Good Night shayari Hindi Whatsapp Status
So all of you give your pts shayari love and also go to another page for new latest hindi poetry(Shayari)
भोजपुरी शायरी भोजपुरी व्हाट्सएप स्टेटस शायरी
Read more poetry and download photos
___________________________________
☝️हसरतों से आपकी मंजिल 🗾सजा देंगे
सपनों की दौलत आप पर लुटा देंगे
मेरे दामन में कांटे है तो क्या हुआ
आपकी हर राह में फूल🥀 बिछा🌹 देंगे..|
😎हम वो नहीं जो साथ छोड़ देंगे ❌
पकड़ के दामन आपका हाथ छोड़ देंगे
हम प्यार करते हैं मछली और पानी की तरह
जुदा करना चाहे तो हम दम तोड़ देंगे
😊चेहरे की मुस्कान 😃बन गए हो तुम
❤️दिल की धड़कन 💓बन गए हो तुम
जीना पाएंगे तुम्हारे बिना क्योंकि
🕺मेरे जीने की वजह बन गए हो तुम
👉शिवाय तेरे मेरे नजरों को तलाश जिसकी बरसों से
किसी के पास वह 🙇सूरत नहीं सिवा तेरे
जो मेरे दिल❤️ और मेरी जिंदगी से खेल सके
किसी को इतनी इजाजत नहीं शिवाय☝️ तेरे
✏️कलम थी हाथ में लिखना सिखाया आपने
ताकत 💪थी हाथ में हौसला बढ़ाया अपने
मंजिल थी सामने रास्ता दिखाया आपने
हम तो सिर्फ दोस्त थे आशिक❤️❤️ बनाया आपने।
🙇जान है मुझे जिंदगी से प्यारी
जान के लिए कर दूं कुछ भी कुर्बान
जान के लिए तोड़ दूं यारी तुम्हारी
अब तो मान जाओ मानाने से
क्योंकि तुम ही हो जान ❤️हमारी
😎हम अपने आप पर गुरुर नहीं करते
किसी को कुछ भी करने पर मजबूर ❌नहीं करते
मगर जिसने एक बार अपना कह दिया हमें
मरते दम तक उसे दिल ❤️से दूर नहीं करते
🕺बहाने बहाने से आपकी बात करते हैं
हर पल आपको महसूस करते हैं
इतनी बार तो आप सांसे भी नहीं लेते होंगे
जितनी बार हम🙂 आपको याद करते हैं।
❤️दिल ही दिल ❤️में उन्हें प्यार करते हैं
चुपके से आज इजहार करते हैं
नामुमकिन है जिन रास्तों से उनका गुजारना
उन राहों पर भी उनका इंतजार करते हैं..।
🙄आंखों में अरमान दिया करते हैं
हम सबकी 🤗नींद चुरा लिया करते हैं
अब जब-जब आपकी पलकें झुके की समझ लेना
हम आपको याद किया करते हैं।।
🕺ए जिंदगी तू मुझे दगा ना कर
मैं जिंदा रहूं बिना उसके ए दुआ ना कर
कोई देखता है उसे तो होती है 🤢जलन
ए हवा तू भी उसे छुआ न करो..।
🤔अक्सर जब हम आपको याद करते हैं
हम अपने रब से यही फरियाद करते हैं
उमर हमारी भी लग जाए आपको
क्योंकि हम आपको खुद से ज्यादा❤️ प्यार करते हैं..।
🙇बड़ी मुद्दत से चाहा है तुम्हें
बड़ी दुआओं से पाया है तुम्हें
तुम्हें भुलाने का सोचु भी कैसे
किस्मत की लकीरों से चुराया है तुमको💓
~हम यह नहीं कहते कि कोई
उनके लिए दुआ ना मांगे
बस इतना चाहते हैं कि
कोई दुआ में उनको ना मांगे..
🙇आधी रात को सपना आ जाता है
फिर सोना मुश्किल हो जाता है
रब की कसम मैंने प्यार 💓नहीं किया
❤️प्यार तो अपने आप ही हो जाता है
तेरा प्यार ही मेरी जान है,
शायद इस हकीकत से तू अनजान है।
मुझे खुद नही पता मैं कौन हूं,
क्योकि तेरा प्यार ही मेरी पहचान हैं।।
“Tera Pyar He Meri Jaan Hai,
Shayad Is Hakikat Se Tu Anjaan Hai|
Mujhe Khud Nahi Pata Mai Kon Hu..
Kyo ki Tera Pyaar He Meri Pahchan Hain…||
मैं उमीद करता हु दोस्तो की आप को ये सभी हिन्दी शायरी पसंद आया होगा। ये सभी शायरी हम आप के कहने पे लाये है। तो इन सभी शायरियों को पढ़े और अपने दोस्तों , रिस्तेदारों , को शेयर कीजिये।और शायरी के माध्यम से बताए बताइये जो भी आप के दिल मे है।
साथ ही आप सब को फ़ोटो भी अच्छा लगा होग | तो आप सब फ़ोटो और शायरी भी शेयर करे। और नीचे कमेंट में बतेये कैसा शायरी ले कर आये।।
।।शुक्रिया।।