god ram quotes in hindi| Jay Shri Ram shayari quotes in Hindi| ram ji shayari photo| जय श्री राम quotes in hindi | shree ram ji ki shayari
मैं जय श्री राम लिखूंगा, तुम मुझे कट्टर समझ लेना।
दिल पर प्रेम छाया है, राम राज फिर आया है देख ताकत हिंदू की, पूरा संसार घबराया है। ~।।जय श्री राम।।
गरज उठे गगन सारा समुन्दर छोड़ें अपना किनारा,हिल जाए जहान सारा जब गूंजे श्री राम का नारा..।।जय श्री राम।।
अयोध्या के वासी राम, रघुकुल के कहलाये राम,पुरुषों में हैं उत्तम राम, सदा जपों हरी राम का नाम।
ना जीने की हे ख़ुशी और ना हे हमें मौत का गम जब तक हे दम जय श्री राम के भक्त रहेंगे हम।।जय श्री राम।।
श्री राम जी की बनी रहे आप पर छाया,पलट दे जो आपकी किस्मत की काया,मिले आपको वो सब इस अपनी ज़िन्दगी में,जो कभी किसी ने भी ना पाया।।।जय श्री राम।।
संसार के कण-कण में है,वोजीवन के क्षण-क्षण में है,वोमैं श्री राम का भक्त हूँमेरे रोम-रोम रग-रग में है वो।।।जय श्री राम।।
वीरों की दहाड़ होगी
हिन्दुओं की ललकार होगी
आ रहा है वक्त जब फिर
हिन्दुओं की भरमार होगी..!!!
🙏जय श्रीराम🙏
हे राम आप के भरोसे ही मेरा सफर जारी हैं
मैं भटकू ना कहीं , यह आपकी जिम्मेदारी हैं ..
।।जय श्री राम।।
ना खर्चा लगता है ना पैसा लगता है
राम राम बोलिए अच्छा लगता है
।।जय श्री राम।।
हे श्री राम तेरे दर पर जो आयाखाली हाथ कोई ना जा पाया तूने सब को दिया अपारजो करे श्री राम की भक्तिउस का बेड़ा पार
दुनिया रचने वाले को भगवान कहते हैं,और संकट हरने वाले को श्री राम कहते हैं।।।जय श्री राम।।
बगैर आप के जिंदगी अधूरी है
हे मेरे श्री राम आप जिंदगी में बहुत जरूरी है।
।।जय श्री राम।।
राम जिनका नाम है
अयोध्या जिनका धाम है
ऐसे रघुनंदन को
हमारा प्रणाम है
🙏🙏🙏🙏
।।जय श्री राम।।
एक ही नारा – एक ही नाम,
जय श्री राम, जय श्री राम
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है;
ऐसे रघुनंदन को हमारा प्रणाम है;
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है
राम राष्ट्र की संस्कृति है
राम राष्ट्र का प्राण है
राम के मंदिर का मतलब
भारत का नवनिर्माण है।
राम जी की ज्योति से नूर मील है,
सबके दिलो को शूरुर मिल्ता है,
जो भी जाता है राम जी के द्वार,
कुछ ना कुछ जरुर मिल गया है
“ जय श्री राम ”
खौफ फैला देना नाम का
कोई पुछे तो कह देना
भक्त लौट आया है जय श्री राम का
।।जय श्री राम।।
झुकता नही श्री राम के भक्त किसी के आगे,
वो काल भी क्या करेगा श्री राम के आगे
।।जय श्री राम।।
निकली है सज धज के राम जी की सवारी,
लीला है सदा राम जी की न्यारी न्यारी,
राम नाम है सदा सुखदायी सदा हितकारी।
जय श्री राम
दिखावे की मोहब्बत से
दूर रहता हु शायद
इसलिए में श्री राम की भक्ति के नशे
में चूर रहता हु।
।।जय श्री राम।।
मृत्यु का भय तो उनको होगा
जिनके कर्मो में दाग हे
हम तो श्री राम के भक्त हे
हमारे खून में भी आग हे
Jay Shrree ram quoted in hindi
प्यार और लड़कियों से दूर रहता हूं
मैं श्री राम जी की भक्ति में लीन रहता हूं !
।।जय श्री राम।।
श्री राम की भक्ति को उस मुकाम पर पहुंचा दूँ,
आखरी सांस तक श्री राम, मैं तेरा ही नाम लू!
साज़िश मे शामिल तो सारा जहाँ था
पर मुझे विश्वास मेरे श्री राम पर था।
दिल तोड़ने वालो का आभारी हु
लेकिन जरा संभाल कर चलना मेरे दोस्त
क्योकि में राम जी का पुजारी हु
माला से मोती तुम तोड़ा ना करो
धर्म से मुँह तुम मोड़ा ना करो
बहुत कीमती हैं जय श्री राम का नाम
जय सियाराम बोलना कभी छोड़ा ना करो।
मन उदास हो तो एक काम किया करो,
जय श्री राम का नाम ले लिया करो !!
आज जय श्री राम की बात होने दो
मुझे श्री राम की भक्ति में खो जाने दो
पार ना लगोगे श्रीराम के बिना,
राम ना मिलेंगे हनुमान के बिना।
दुनियादारी की बात हम ना करते है,
श्री राम के भक्त है, जय श्री श्री राम जपते है।
गंगा बड़ी गोदावरी, तीरथ बड़ा प्रयाग,
सबसे बड़ी अयोध्या नगरी, जहां राम लिये अवतार
जिसके मन में श्रीराम है,
भाग्य में उसके वैकुण्ठ धाम है,
उनके चरणों में जिसने जीवन वार दिया,
संसार में उसका कल्याण है.
जय श्री राम…
रक्त नहीं वो पानी हैं,
जो श्रीराम ना बोले,
वो पकिस्तानी हैं।