शुभ विचार 2 लाइन में पढ़े| Shubh vichar in hindi 2 line| 2 line subh vichar
👆आप पानी जैसा बनो जो अपना रास्ता खुद व खुद बनाता है,
न ही पत्थर बनो जो दूसरों का भी रास्ता रोक लेता है।”
महत्व इसका नहीं है कि हम कब तक जीते हैं;
महत्त्व की बात तो यह है कि हम, कैसे जीते हैं।”
“या तो तरीके बदलो या अपने विचार
हर बार इंसान बदल लेने से रिश्ते नहीं सुधरते !”
“कभी कभी चुप 🤫रहकर ही रिश्तों के बरक़रार रखा जा सकता है।”
जिंदगी में बेशक हर मौके का फायदा उठाओ
मगर किसी के भरोसे का फ़ायदा नहीं!
बुराई को सिफ आच्छाई से हि मारा जा सकता है॥
बहुत कुछ सोचना पड़ता है मुँह खोलने से पहले,
क्योंकि दुनिया अब दिल से नही, दिमाग से रिश्ते निभाती है
“जब वक्त आपके साथ हो तो कभी गुरुर मत करना,
जब वक्त आपके विपरीत हो तो सब्र जरूर करना।
~ जीवन में अच्छे लोगों की तलाश मत करो,
खुद अच्छे बनो और कोई तुम्हारे तलाश में आयेगा।
जिंदगी यही है,
जो हम आज जी रहे हैं।
कल जो जिएंगे,
वो उम्मीद होगी !!”
^ मनुष्य की मनुष्यता उसी समय खत्म हो जाती है
जब उसे दूसरे के दुःख पर हंसी आ जाती है।
“हौंसला होना चाहिए बस,
ज़िन्दगी तो कही से भी शुरू हो सकती है !
“समय और ऊर्जा कठिनाइयों से परेशान और चिंता में नहीं बल्कि समाधान में लगाएं। ”