Bewafa Shayari in hindi| New Sad Shayari In Hindi| Laste Dard shayari hindi
✍️मेरी कलम से स्याही खो गया शायद
आज वह भी वफा हो गए शायद 🌸
जब नींद खुली तो पलकों में पानी था
मेरे ख्वाब मुझ पर ही😢 रो गया शायद।
☝️हाज़िर कर दिया था मैंने
अपने दिल❤️ को उनके सामने।
पर कभी ज़ाहिर नहीं होने दूंगा
उस दर्द 💔को जो उन्होंने मुझे दिया..।
🏞️अलविदा कह कर जब वह चल दिए
इन आंखों😭 ने हसीन ख्वाबों खो दिए
गम यह नहीं कि वह मुझे छोड़ गए
दर्द तब हुआ जब अलविदा कह कर वह भी रो दिए..।
💓दिल में है जो दर्द वो किसे सुनाएँ,
हँसते हुए ज़ख्म किसे दिखाएँ।
कहती है, ये दुनिया हमे खुशनसीब,
पर नसीब की दास्ताँ 😓किसे सुनाएँ…।
🙅♂️तन्हाई भरी जिंदगी का सफर मिला
ना साथी ना हमसफ़र 👎मिला
हम दिये जलते छोड़ गए थे उनके लिए
जब वापस लौटे तो जलता 🔥हुआ घर मिला।
जब निकलता है कोई दिल❤️ में बस जाने के बाद,
दर्द कितना होता है बिछड़🤝 जाने के बाद।
जो पास होता है उसकी कदर नहीं होती,
कमी महसूस होती है दूर 😢जाने के बाद।
🙇उनकी वफाई पर वफा हम करेंगे
याद को उनके दिल 💓से जुदा हम करेंगे
इतना चाहा फिर भी यकीन नहीं
ऐसी जिंदगी जी कर हम क्या करेंगे।
😭 रोने की साजा ना रुलाने की सजा है
यह दर्द मोहब्बत को निभाने की सजा है
हंसते हैं तो आंसू निकल आते हैं
आंसू यह उस शख्स से दिल ❤️लगाने की सजा है।
🧍हम तो उम्र गुजार दी तन्हाई में
सह लिया सितम तेरी जुदाई में
अब तो यह फरियाद है खुदा से
कोई और ना तड़पे तेरी 💔बेवफाई में।
काश कोई हम पर भी इतना प्यार जताती
पीछे से आकर वह हमारी आंखों👁️🗨️ को छुपा टी
हम पूछते कि कौन हो तुम और वह
हंसकर खुद को हमारी जान❤️ बताती..।
सदियों बाद उस अजनबी से मुलाकात हुई,
आँखों 👁️ही आँखों में चाहत की हर बात हुई।
जाते हुए उसने देखा मुझे चाहत भरी निगाहों से,
मेरी भी आँखों से आँसुओं की 😭बरसात हुई।
🌍जिंदगी से चले हैं इल्जाम लेकर
बहुत जी चुके उनके नाम लेकर
अकेले बातें करेंगे वह इन⭐ सितारों से
जब चले जाएंगे उन्हें सारे आसमा देकर।
दुनिया से अपना हर दर्द 😭छुपा लेना,
ख़ुशी न मिले तो गम गले 🙇लगा लेना।
कोई अगर कहे मोहब्बत आसान होती है,
तो उसे मेरा टूटा💔💔 हुआ दिल दिखा देना।
⛔दूर जाकर भी हम दूर जा ना सकेंगे,
कितना रोयेंगे हम बता ना सकेंगे।
गम इसका नहीं कि आप मिल ना सकोगे,
दर्द💔 इस बात का होगा कि हम आप को भुला ना सकेंगे.।