15+ Best Shubh vichar in Hindi | shubh vichar photo| shubh vichar status| शुभ विचार पढ़े हिंदी में

“जो पानी से नहाएगा वो
सिर्फ लिबास बदल सकता है,
“लेकिन जो पसीने से नहाएगा
वो इतिहास बदल सकता है।

shubh vichar status

” खुद की कमियां देखो, उन्हें स्वीकार करो,
उसमें सुधार करों और जीवन में आगे बढ़ो.
खुद से कभी झूठ 🤫 मत बोलो।

“जिनका वक्त खराब है।
उनका साथ जरूर दे,
मगर जिनकी नियत खराब है
उन से दूर रहना ही बेहतर है।

खुद की तुलना किसी और से कभी ना करे,
क्योंकि भगवान ने आपके जैसा
किसी को भी नही बनाया।
इसका मतलब है की
आप अपने आप में सर्वश्रेष्ठ है।

“अपनी शरीर की उर्जा को
चिंता करने में खत्म करने से
कहीं ज्यादा बेहतर है कि,
इसका इस्तेमाल समाधान
ढूंढने में किया जाए।”

shubh vichar hindi mein

“आप सिर्फ अच्छे काम करते रहिए,
क्योंकि चाहे लोग तारीफ करें या ना करें,
आधी से ज्यादा दुनिया सोती रहती है,
तब भी सूरज निकलता है

सपने पूरे करने है तो
पसीना तो बहाना ही पड़ेगा
क्योंकि बिना किसी मेहनत के
यहां कुछ भी हासिल नही होता।

~मत सोच की तेरा सपना क्यों पूरा नहीं होता,
हिम्मत वालो का इरादा कभी अधुरा नहीं होता!
जिस इंसान के कर्म अच्छे होते है,
उस के जीवन में कभी अँधेरा नहीं होता!

कुए में उतरने वाली बाल्टी
यदि झुकती है तो, भर कर बाहर आती है!
जीवन का भी यही गणित है जो झुकता है
वह प्राप्त करता है!
दादागिरि तो हम मरने के बाद भी करेंगे,
लोग पैदल चलेंगे और हम कंधों पर!!

हमेशा अपनी छोटी-छोटी गलतियों
से बचने का प्रयास करो,
क्योंकि इंसान पहाड़ों से नहीं
हमेशा छोटे पत्थरों से ही ठोकर खाता है!!

अमीर होने के दो तरीके हैं,
पहला है वो सब कुछ पा लेना जो आप चाहते हैं!
दूसरा है जो कुछ आपके पास है उससे संतुष्ट हो जाना!!

-पैसे से नहीं खरीदी जा सकती हैं –
समय। ख़ुशी। आंतरिक शांति। अखंडता। प्रेम। चरित्र। शिष्टाचार। स्वास्थ्य। आदर करना। नैतिकता। विश्वास। धीरज। श्रेणी। व्यावहारिक बुद्धि। गरिमा।”

“जीवन में दो ही लोग असफल होते हैं!
एक वो जो सोचते हैं लेकिन करते नहीं,
दूसरे वो जो करते हैं पर सोचते नहीं!!

“रिश्तों का क्षेत्रफल भी कितना अजीब है
लोग लंबाई चौड़ाई तो नापते हैं,
लेकिन गहराई कोई देखता ही नहीं!!

Treading

Funny Bhojpuri

गलती से पी लेनी सीक्रेट मनातानी गलत आदत सीखले बनी अब त चूमा दे दा ये हमर करेजा कॉलगेटवा से दातावा घिसले बानी..।

Bhojpuri Khesari lal Yadav

10+ khesari lal status माना तानी तू अपना इलाका में शेर होख बे लेकिन हम शेर के भी कुत्ता बना के मारी ले|

Bhojpuri Pawan singh

दो कौड़ी की धमकी दो कौड़ी के लोग ही देते हैं हम वह हैं जो डायरेक्ट ठोक देते हैं|

Bhojpuri Sad Shayari

नसीब बन के केहू जिंदगिया में समा जाला.. फेर हु ख्वाब बनके अंखिया में समा जाला..।। यकीन दिलावात रहेला की हम तोहार बानी..। तब हु ना जाने समय के साथ कईसे बदल जाला..।।

Bhojpuri Love bhojpuri shayari

हमरा दिल के धड़कन बडू तू ई सजल मएफिल के बाहर बडू तू हमारा अंखिया के इंतिजार बडू तू हमारा जिंदगी के पहिला प्यार बडू तू...|

Fastival Shayari Happy New year

बीते साल 2022 को विदा इस कदर करते है, जो नही किया अब तक वो भी कर गुजरते है, नया साल 2023 आने की खुशियाँ तो सब मनाते है, चलो हम इस बार बीते साल2022 की यादों का जश्न मनाते है…!! नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं। ~Happy New year 2023~

More Posts